पढ़ाई के साथ ही छात्रों का हो व्यक्तित्व विकास : अनिल शास्त्री
मांडा के लाल बहादुर शास्त्री पालीटेक्निक कालेज में नव प्रवेशी छात्रों द्वारा आयोजित उमंग कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियाँ दी गईं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ने छात्रों की प्रतिभा की सराहना...
मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। नव प्रवेशी छात्रों की ओर से प्रस्तुत सभी कार्यक्रम बहुत शानदार रहे। विद्यालयों में शिक्षा के साथ साथ छात्रों को बहुमुखी ज्ञान देना बेहद जरूरी है। मंचीय कार्यक्रम करने से छात्रों के प्रतिभा का विकास होता है। उक्त विचार लाल बहादुर शास्त्री पालीटेक्निक कालेज मांडा के नव प्रवेशी छात्रों द्वारा मंगलवार दोपहर आयोजित उमंग कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ने व्यक्त किया।
कहा कि पालीटेक्निक कॉलेज में अगले सत्र से कंप्यूटर विज्ञान की शिक्षा भी शुरू हो जाएगी। पालीटेक्निक कालेज में 25 प्रतिशत सीटें छात्राओं के लिए आकर्षित करने की सलाह प्रधानाचार्य को दी। विद्यालय के प्रबंधक इलाहाबाद के पूर्व महापौर चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह ने रोजगार और स्वावलंबन के लिए तकनीकी शिक्षा को आवश्यक बताया। मंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए छात्रों की तारीफ की। बतौर विशिष्ट अतिथि बीडीओ मांडा अमित मिश्रा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए छात्र जीवन की यादगार तरोताजा करने वाला बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश उपाध्याय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक पवन केशरी ने किया। इस अवसर पर नव प्रवेशी छात्रों ने जमकर धमाल मचाया। विभिन्न मंचीय मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर छात्रों ने वाहवाही लूटी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।