रात तो दूर दिन में मच्छरों के प्रकोप ने बढ़ाई मुश्किल
गर्मी ने दस्तक देना शुरू ही किया है कि बारा क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप भी तेजी से शुरू हो गया है। मच्छरों के प्रकोप से लोगों की मुश्किलें बढ़ती...
गर्मी ने दस्तक देना शुरू ही किया है कि बारा क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप भी तेजी से शुरू हो गया है। मच्छरों के प्रकोप से लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। नतीजा रात तो दूर दिन में भी मच्छरों के आतंक से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। इससे बीमारियों का खतरा बढ़ने लगा है।
बारा तहसील के कस्बों जसरा, बारा, लोहगरा, शिवराजपुर, शंकरगढ़, लालापुर, घूरपुर, गौहनिया, जारी, गन्ने, डांड़ो, नारीबारी, कौंधियारा आदि एवं गांवों में मच्छरों के बढ़ते प्रभाव से लोग परेशान हैं। मच्छरों को नष्ट करने व उससे निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के कीटनाशक दवाओं का प्रयोग करते हैं परंतु कोई भी राहत नहीं मिल रही है। पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से सफाई की व्यवस्था मानों समाप्त हो गई है। विकास खण्ड जसरा के ग्राम पंचायतों में जगह-जगह जल जमाव, भारी गंदगी, साफ-सफाई का अभाव है। सफाई कर्मी प्रशासनिक अधिकारियों की जी हुजूरी तक सीमित हो गए हैं। नगर पंचायत शंकरगढ़ के विभिन्न वार्डो में स्वच्छता अभियान की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लोगों का कहना है कि आए दिन जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर का भ्रमण किया जा रहा है किंतु इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। कई कर्मचारी घर बैठे वेतन ले रहे हैं जिसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।