मांडा में केवल 25 ग्राम प्रधान ही ले सकेंगे शपथ
सरकार ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के शपथग्रहण की तिथि 25 मई घोषित की है, लेकिन मांडा विकासखंड में 417 सदस्यों के पद रिक्त होने के कारण 69 में से...
मांडा। हिन्दुस्तान संवाद
सरकार ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के शपथग्रहण की तिथि 25 मई घोषित की है, लेकिन मांडा विकासखंड में 417 सदस्यों के पद रिक्त होने के कारण 69 में से केवल 25 ग्राम पंचायतों का ही गठन हो पाएगा। मांडा विकासखंड के चकडीहा, राजापुर, बेरी, पचेड़ा, धनावल, हाटा, दोहथा, गेरूआडीह, सोनबरसा, धरांवनारा, महुआंवकला, नहवाई, बरहाकला, मझिगवां, बनवारीखास, दसवार, मांडाखास, बसकड़ी, ऊंटी, धरांवगजपति, उल्दा, गजाधरपुर, सिरौठी, बेदौली, बघौरा खवासान आदि 25 ग्राम पंचायतों में ही सदस्यों की संख्या पर्याप्त है। इसलिए इन ग्राम पंचायतों में ही गठन हो पाएगा। शेष ग्राम पंचायतों में कनवेरा, कुखुड़ी, पयागपुर रमगढ़वा, बेला अहिरान, भौंसरा नरोत्तम, टिकरी, पयागपुर, महेवाकला, बामपुर, उमापुरकला, बादपुर, महुआरीकला, मसौली, खुरमा, गोरैया, सांड़ी, सिरावल, केड़वर, पूरालक्षन, पियरी, नेवढि़या 42, बदौआ, मेहाजागीर, ऊंचडीह उपरौध, कोषड़ा खुर्द, महुआरी खुर्द, गिरधरपुर, हडि़या, भरारी द्वितीय, कोषड़ाकला, सिकरा, भवानीपुर, तिसेनतुलापुर, सुरवांदलापुर, मड़ार, आंधी, दिघिया, बम्हनी हेठार, भरारी प्रथम, ढेढ़रा, ढिलिया, सैबसा आदि ग्राम पंचायतों में सदस्यों की संख्या कम होने से गठन नहीं हो पाएगा। सदस्यों का कोरम पूरा होने के बाद ही इन ग्राम पंचायतों में गठन हो सकेगा। मांडा विकासखंड में कुल 911 वार्ड सदस्यों के पद हैं, जिनमें 417 पद नामांकन न होने से खाली रह गए थे। नए शासनादेश के बाद पहले इन रिक्त पदों पर चुनाव या मनोनयन होगा, उसके बाद ही शेष 44 ग्राम पंचायतों का गठन हो पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।