बिजली के तार मे मैजिक गाड़ी का समान छू जाने से एक की मौत दो गम्भीर रूप से घायल
Gangapar News - शादी समारोह का सामान लेकर जा रही मैजिक गाड़ी का राड बिजली के तार में छू गया जिससे उसमें करंट दौड़ गया। करंट से मैजिक पर सवार एक युवक की मौत हो गई।...
होलागढ़। हिन्दुस्तान संवाद
शादी समारोह का सामान लेकर जा रही मैजिक गाड़ी का राड बिजली के तार में छू गया जिससे उसमें करंट दौड़ गया। करंट से मैजिक पर सवार एक युवक की मौत हो गई। दो लोग झुलस गए। घटना शनिवार शाम चार बजे होलागढ़ थाना क्षेत्र के जीतपुर नेवादा में हुई।
होलागढ़ थाना क्षेत्र के शाहपुर कल्याण उर्फ नेवादा निवासी राम मिलन पुत्र नाटे पटेल, राहुल पटेल पुत्र शिवशरण पटेल और भटपुरवा के रहने वाले अनुज पटेल (25) पुत्र कुवर पटेल शादी विवाह में लाइट आदि का काम करते थे। यह शनिवार को इस्माइलपुर की तरफ से सजावटी सामान मैजिक पर लादकर घर आ रहे थे। शाम चार बजे मैजिक नेवादा जीतपुर के पास पहुंची थी कि उस पर लदा एक लोहे का राड ऊपर से गए हाई वोल्टेज तार में छू गया। राड के तार में छूते ही मैजिक गाड़ी में करंट उतर गया। उस पर सवार अनुज पटेल की मौके पर मौत हो गई। राम मिलन एवं राहुल गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी लोगो ने बिजली विभाग को दिया। आपूर्ति रोकी गई इसके बाद शव को गाड़ी से निकाला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।