प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत-
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के गुरुवार को करछना के 80 गांवों में होने वाले पहले चरण के मतदान के पूर्व प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी। गांवों में...
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के गुरुवार को करछना के 80 गांवों में होने वाले पहले चरण के मतदान के पूर्व प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी। गांवों में मतदाताओं के बीच अपनी ताकत और वर्चस्व दिखाने के उद्देश्य से मंगलवार दिनभर गांवों और प्रमुख बाजारों में प्रत्याशियों ने चोरी छिपे बाइक जुलूस और पैदल मार्च कर हैंडबिल बांटकर अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील की।
इस दौरान मतदाताओं के बीच बाइक और पैदल जुलूस कौतुहल का विषय बने रहे। ग्रामीणों की मानें तो कुछ गांव के तो कुछ बाहरी लोगों की भीड़ जुटा कर दबंगई दिखाने में प्रत्याशी जुटे रहे। देरशाम चुनाव प्रचार बंद होने के बाद भी प्रत्याशी और समर्थक मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते देखे गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।