कार की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध दंपती घायल
Gangapar News - गंगा स्नान करने जा रहे बाइक सवार बुजुर्ग दंपती सड़क पार करने के दौरान दुर्घटना के शिकार हो गए। सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दिया। घटना में वृद्ध...
गंगा स्नान करने जा रहे बाइक सवार बुजुर्ग दंपती सड़क पार करने के दौरान दुर्घटना के शिकार हो गए। सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दिया। घटना में वृद्ध दंपती घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजवाया।
प्रतापगढ़ के बाघराय थानांतर्गत उमरी कोटिला गांव निवासी संगम लाल पत्नी चंदा देवी के साथ बाइक से शृंग्वेरपुर गंगा स्नान करने जा रहे थे। वह लालगोपालगंज से आगे कठौआ पुल के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दिया जिससे बुजुर्ग दंपती सड़क पर गिरकर जख्मी हो गए। गंगा स्नान के लिए जा रहे अन्य श्रद्धालुओं ने बुजुर्ग दंपती को सड़क से हटाकर किनारे लेटाया गया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। कार चालक फर्स्ट ऐड बॉक्स से महिला के सर से बहे खून को रोकने के लिए मलहम पट्टी भी किया। पुलिस ने बुजुर्ग दंपती को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया और परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने कार व कार चालक को अपने कब्जे में ले लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।