अब राशन की दुकान पर जमा होगा बिजली का बिल
बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा कराने को लेकर अब लंबी लाइन में नहीं लगना होगा। उपभोक्ता अपना बिल अपने शहर के मोहल्ले या गांव में राशन की दुकान पर जमा कर...
बिजली उपभोक्ताओं को बिल जमा कराने को लेकर अब लंबी लाइन में नहीं लगना होगा। उपभोक्ता अपना बिल अपने शहर के मोहल्ले या गांव में राशन की दुकान पर जमा कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं देना होगा। शनिवार को करछना तहसील के सभागार में क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने तहसील करछना सहित चाका व कौंधियारा ब्लाक के राशन डीलरों की बैठक में यह बाते कही।
बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली का बिल जमा करने की शुरुआत पीडीएस शॉप ई-पास मशीन के माध्यम से की जा रही है। अपना विद्युत बिल जमा करने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की राशन दुकानों पर यह व्यवस्था शुरू की गई है। पीडीएस शॉप के माध्यम से बिजली का बिल अब किसी भी सरकारी राशन की दुकान पर जमा किया जा सकता है। यह व्यवस्था पूरे जिले में शुरू होने जा रही है। कोई भी बिजली उपभोक्ता अपना बिल अपने आसपास की राशन की दुकान पर जमा कर सकता है। इस मौके पर तहसील क्षेत्र के कई कोटेदार मौजूद रहे।
फोटो करछना 03 में तहसील सभागार करछना में मौजूद कोटेदारों को दिशा निर्देश देते आपूर्ती निरीक्षक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।