शंकरगढ़ क्षेत्र में एक दर्जन झोलाछाप डॉक्टरों को नोटिस

क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों के खिलाफ चलाए गए अभियान में अभिलेख न दिखाने पर एक दर्जन झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अधीक्षक की ओर से...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 8 March 2021 03:50 AM
share Share

शंकरगढ़। हिन्दुस्तान संवाद

क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों के खिलाफ चलाए गए अभियान में अभिलेख न दिखाने पर एक दर्जन झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अधीक्षक की ओर से कार्रवाई किए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र सिंह ने बताया कि क्षेत्र के भोड़ी गांव के एक व्यक्ति ने झोलाछाप डॉक्टरों की शिकायत की थी। जिस पर टीम बनाकर की गई जांच में क्षेत्र के नगर पंचायत शंकरगढ़ के सेन नगर चौराहा स्थित एसबीएस क्लीनिक के डॉ. विकास यादव, लोहगरा में महिमा क्लीनिक के डॉ. घनश्याम व डॉ आरएस मौर्या, शिवराजपुर में डॉ एके तिवारी व इन्द्रजीत सेठी, पटहट रोड शंकरगढ़ में डॉ. दीवेन्द्र प्रताप सिंह, रानीगंज शंकरगढ़ में डॉ.पीसी पाण्डेय आदि के यहां जांच की गई। अधीक्षक के अनुसार एक्पायरी दवाएं मिली हैं। वेस्ट मैटेरियल रखने की व्यवस्था न होने के साथ क्लीनिक का पंजीयन भी नहीं पाया गया। साथ ही शैक्षिक योग्यता का प्रमाणपत्र नहीं मिला। इन सभी को सात दिन के अंदर दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस दिया गया है। चिकित्सक डा.अनूप सिंह ने बताया कि यदि समय के अंदर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए तो सभी के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र के झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मचा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें