Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsNo Government Buses from Manda Area to Prayagraj and Vindhyachal After Mahakumbh

मांडा खास से विंध्याचल के लिए नवरात्र में भी नहीं चली सरकारी बस

Gangapar News - मांडा। महाकुम्भ के बाद नवरात्र में भी मांडा क्षेत्र से एक भी सरकारी बस प्रयागराज

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 3 April 2025 03:15 PM
share Share
Follow Us on
मांडा खास से विंध्याचल के लिए नवरात्र में भी नहीं चली सरकारी बस

महाकुम्भ के बाद नवरात्र में भी मांडा क्षेत्र से एक भी सरकारी बस प्रयागराज या विंध्याचल के लिए संचालित नहीं की गई, जिससे पूरा मांडा क्षेत्र प्राइवेट डग्गामार बसों से यात्रा करने पर मजबूर है। जब वीपी सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री सहित विभिन्न राजनैतिक उच्च पदों पर थे, तब मांडा खास से दर्जनों सरकारी बसों का प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, कानपुर, जौनपुर आदि के लिए संचालन होता था। मांडा खास राजमहल के सामने मिर्जापुर, वाराणसी व प्रयागराज जाने वाली बसें रात्रि निवास कर सुबह से ही इन जनपदों में जाने लगती थीं। इसके अलावा मिर्जापुर डिपो से मांडा खास, कोरांव, बड़ोखर, मेजा तहसील के लिए संचालित सरकारी बसें मांडा खास होकर ही गुजरती थीं। इन बसों से तमाम लोग मिर्जापुर व विंध्याचल आते जाते थे। इसके अलावा प्रयागराज जीरो रोड डिपो से कोरांव, दोहथा, कुर्की मांडा, हनुमना, भारतगंज मांडा खास हनुमना, मांडा खास कानपुर आदि तमाम बसों का भी नियमित संचालन होता था। वीपी सिंह के निधन के बाद नेतृत्व विहीन हुए मांडा क्षेत्र से चलने वाली सभी बसें धीरे धीरे बंद कर दी गई। इस समय केवल एक छोटी बस वाराणसी डिपो से मांडा खास चल रही है। महाकुम्भ में लोगों ने उम्मीद की थी कि मांडा क्षेत्र की बंद सरकारी बसें फिर से चलने लगेंगी, लेकिन महाकुम्भ में भी एक भी बंद बस का मांडा खास से संचालन नहीं हो पाया। नवरात्र में क्षेत्र के तमाम भक्त विंध्याचल दर्शन हेतु जाते हैं, लेकिन नवरात्र में भी मांडा क्षेत्र से मिर्जापुर डिपो की एक भी सरकारी बस अभी तक नहीं चली, जिससे मजबूरी में मांडा क्षेत्र के लोगों को प्राइवेट डग्गामार बसों से यात्रा करनी पड़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें