मांडा सीएचसी में वायरल के मरीज बढ़े

मांडा में उल्टी, दस्त का कोई भी मरीज नहीं भर्तीमांडा। मांडा सीएचसी में रविवार को किसी भी गांव से उल्टी दस्त का कोई भी मरीज नहीं आया। मरीज भर्ती कक्ष प

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 1 Sep 2024 04:56 PM
share Share

मांडा सीएचसी में रविवार को किसी भी गांव से उल्टी दस्त का कोई भी मरीज नहीं आया। मरीज भर्ती कक्ष पूरी तरह खाली रहा।रविवार को मांडा सीएचसी के आकस्मिक ओपीडी के डाक्टर एसपी गौड़ ने बताया कि रविवार सुबह से दोपहर तक उल्टी, दस्त का एक भी मरीज मांडा सीएचसी में भर्ती तो दूर, इलाज के लिए भी नहीं आया। मांडा क्षेत्र में अभी तक डायरिया से न तो किसी मरीज की मौत हुई है और न ही कोई गंभीर मरीज मिला है। उल्टी, दस्त के सामान्य मरीज सीएचसी आते हैं, जो दवा या ड्रिप से ठीक होकर अपने घर चले जाते हैं। इन दिनों वायरल बुखार के मरीज सीएचसी में अधिक आ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें