Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsNeighbor Attempts Murder with Country-made Pistol in Midnight Attack

गुंडई कर रहे युवक को तमंचा सहित पकड़ा, पुलिस को सौंपा

Gangapar News - बहरिया। आधी रात को सो रहे गांव के ही युवक को मारने के लिए पड़ोसी

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 23 Feb 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
गुंडई कर रहे युवक को तमंचा सहित पकड़ा, पुलिस को सौंपा

आधी रात को सो रहे गांव के ही युवक को मारने के लिए पड़ोसी युवक अपने हाथ में देसी तमंचा लेकर पहुंचा और कनपटी पर सटा कर गाली देने लगा। शोर सुनकर परिजन दौड़े और तमंचा के साथ युवक को दौड़ाकर पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। बहरिया थाना के सातनपुर निवासी संजय यादव ने रविवार को बहरिया पुलिस को लिखित शिकायत पत्र में बताया कि उनके गांव निवासी रंगबहादुर शनिवार को आधीरात अपने हाथ में देशी तमंचा लेकर उनकी घर आया और सो रहे संजय के कनपटी पर सटाकर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। शोर सुनकर संजय के परिजन जागे और रंगबहादुर को दौड़ा लिया अंधेरे का फायदा उठाकर वह भाग निकला। आरोप है रंगबहादुर रविवार को दिन में तमंचा लेकर संजय के घर दुबारा पहुंचा गाली देने लगा। संजय अपने परिजनों के मदद से हिम्मत जुटाते तमंचा के साथ पकड़ लिया और बहरिया थाने लाकर पुलिस को सौंप दिया। बहरिया पुलिस ने रंगबहादुर पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें