सैदाबाद स्टेशन पर प्लेटफॉर्म न होने से बुजुर्गों और दिव्यांगों को परेशानी
Gangapar News - सैदाबाद। दिन प्रतिदिन लाखों यात्री ट्रेनों से यात्रा करते है। यदि किसी यात्री के साथ
दिन प्रतिदिन लाखों यात्री ट्रेनों से यात्रा करते है। यदि किसी यात्री के साथ कोई दुघर्टना होती है तो वह अखबार की सुर्खियां बनती हैं। सैदाबाद में बना रेलवे स्टेशन उपेक्षा का शिकार है। स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव कम है। स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को प्लेटफॉर्म न होने से मुश्किल होती है। सबसे अधिक दिक्कत दिव्यांग, बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों को होती है। यात्रियों के लिए पानी पीने की व्यवस्था नहीं है। सफाई न होने से स्टेशन के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है। स्थानीय यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर बहुत कम गाड़ियां रुकती हैं जो भी ट्रेन यहां रुकती है मुश्किल से एक से दो मिनट ही ठहराव होता है। समय कम होने से यात्री ट्रेन पर चढ़ नहीं पाते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।