Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsNCC Camp in Prayagraj Cadets Trained in Combat Skills and Self-Reliance
एनसीसी कैंप में युद्ध कौशल का दिया गया प्रशिक्षण
Gangapar News - करछना के पीड़ी महाविद्यालय में चल रहे 10 दिवसीय एनसीसी कैंप के छठे दिन, कैडेट्स को युद्ध कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को भी सिखाया जा रहा है। कैंप कमांडेंट...
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSun, 24 Nov 2024 09:05 PM
करछना, हिन्दुस्तान संवाद। करछना तहसील क्षेत्र के पीड़ी महाविद्यालय पीड़ी में चल रहे 16 यूपी बटालियन प्रयागराज की ओर से दस दिवसीय एनसीसी कैंप में तरह-तरह के अनुभव कैडेट्स को सिखाया जा रहा है।
कैंप के छठवें दिन भारत आत्मनिर्भर एवं सशक्त होगा की तस्वीर अद्भुत रही।इस दौरान कैंप में कैडेट्स को युद्ध कौशल का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें दुश्मन की टुकड़ी पर कैसे हमला किया जाए एवं उनको कैसे विध्वंस किया जाए। इसका भी अभ्यास कराया जा रहा है। कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल निशांत बरियार एवं उनकी टीम ने कैंप को सफल बनाने में भूमिका निभा रहें हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।