सेना के लिए तैयार किए जा रहे कैडेट

एनसीसी कैडटों को उद्देश्य एवं कर्तव्यों की दी गई जानकारी-करछना।तहसील क्षेत्र के पीड़ी महाविद्यालय पीड़ी में 16 यूपी एनसीसी बटालियन प्रयागराज की ओर से

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 21 Nov 2024 06:16 PM
share Share

तहसील क्षेत्र के पीड़ी महाविद्यालय में 16 यूपी एनसीसी बटालियन प्रयागराज की ओर से चल रहे दस दिवसीय शिविर में एनसीसी कैडेटों को कई तरह के गुर सिखाए जा रहे हैं। गुरुवार को सुपर 30 एनसीसी कैडेट्स कैंप मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। जिसमें कैडेट्स को सेना के जीवन एवं अनेक प्रकार की गतिविधियों से अवगत कराया गया। 535 कैडेट्स के अलग-अलग बटालियन से 30 कैडेटों को सेना में जाने के इच्छुक हैं, उन्हें चयनित किया गया है। उन्हें विशेष रूप से एसएसबी के लिए तैयार किया जा रहा है। जिसकी जिम्मेदारी मुख्य रूप से कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल निशांत बरियार एवं कर्नल आशीष नौटियाल की है। ग्रुप डिस्कशन, स्टोरी राइटिंग, आबेस्टिकल जैसे अन्य गतिविधियों का अभ्यास कराकर उनके व्यक्तित्व को निखारते हुए उन्हें भर्ती के लिए तैयार किया जा रहा है। जिसे मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, फायरिंग, ग्रुप डिस्कशन, आपदा प्रबंधन, पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं एनसीसी के उद्देश्य एवं कर्तव्यों के विषय में जानकारी दी गई है। महाविद्यालय के प्रबंधक नवीन कुमार शुक्ल और निदेशक अनुराग शुक्ल ने कैंप के सुचारू रूप से संचालित करने में विशेष सहयोग देने और सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया। कैंप में सूबेदार राम बहादुर खरका, नायब सूबेदार सतीश कुमार, सीएचएम अवधेश कुमार आदि लोग शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें