Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारNavratri Day 5 Worship of Goddess Skandamata in Jasra with Devotional Songs
महिलाओं के देवी गीत से वातावरण भक्तिमय
जसरा के विभिन्न गांवों में शारदीय नवरात्र के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की विधि-विधान से पूजा की गई। महिलाओं ने देवी गीत गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जसरा लाइनपार के काशी विश्वनाथ मंदिर में भी मां...
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 7 Oct 2024 05:36 PM
Share
जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन स्कंदमाता माता के स्वरूप की विधि-विधान पूर्वक पूजन अर्चन किया गया। महिलाओं के देवी गीत से वातावरण भक्तिमय हो गया है।
जसरा के शिवपुरी कालोनी, जसरा गांव, जसरा गुलरी टोला, जसरा नई बाजार, नौढ़िया तरहार, पांडर, पचखरा, तातारगंज, खटंगिया, बुदांवा, गड़रा, रेरा, सेन्धुवार, मरुआ व दौना गांव आदि गांवों में मां स्कंदमाता माता की पूजा की गई। जसरा लाइनपार के काशी विश्वनाथ मंदिर में मां की षोडशोपचार के साथ पूजन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।