आरती, भजन और हुआ जगराता, भक्तों का रहा तांता
बारा/शंकरगढ़ क्षेत्र में शारदीय नवरात्र के छठवें दिन मां स्कंदमाता की पूजा विधि-विधान से की गई। हरिओम दुर्गा पूजा कमेटी ने देर रात तक पूजा एवं आरती का आयोजन किया। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भव्य...
बारा/शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शारदीय नवरात्र के छठवें दिन बारा, शंकरगढ़ क्षेत्र में स्थापित दुर्गा पंडालों में मां स्कंदमाता की विधि-विधान से पूजा अर्चना हुई। इस बीच भजन और आरती से पूरा क्षेत्र भक्तिमय रहा।
शंकरगढ़ के हरिओम दुर्गा पूजा कमेटी मे देर रात तक पूजा अर्चन एवं आरती का कार्यक्रम रखा गया था। क्षेत्र की महिलाओं ने माता का जगराता किया। शंकरगढ़ के राम भवन चौराहा, पुरानी बाजार, महिला अस्पताल, सिंधी टोला, हज्जी टोला, सेन नगर, पटहट रोड, शिवराजपुर, बेनीपुर, बारा, टिकरी कला, जारी आदि क्षेत्र में भक्तों द्वारा भव्य पंडाल सजाया गया है जिसमें देवी की प्रतिमा स्थापित करके सुबह-शाम विधि विधान से पूजा अर्चना करके दुर्गा सप्तशती का पाठ हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।