शंकरगढ़ में आरएसएस का पथ संचलन संपन्न
शंकरगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ़ में खण्ड स्तरीय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन कार्यक्रम बुधवार
शंकरगढ़ में खण्ड स्तरीय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का पथ संचलन कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजेश कुमार खण्ड संघ चालक ने कहा कि सशक्त नागरिक ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण करता है।शक्ति की पूजा हर युग में होती रही है और होती रहेगी। निर्बल को हर युग में सताया जाता है। समाज को शक्तिशाली बनाने के लिए जाति पाति के भेदभाव को मिटा कर भाईचारे का निर्माण करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेन्द्र शुक्ल ने करते हुए सनातन धर्म के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। संचालन खण्ड संघ चालक शंकरगढ़ सूर्यकान्त और कार्यवाह दिवाकर ने किया। संघ पथ संचलन राजभवन से निकल कर सदर बाजार, पुरानी बाजार से होते हुए राजा कमलाकर इण्टर कालेज से निकल कर पुनः आयोजन स्थल पर भगवा ध्वज एंव प्रार्थना कर समापन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सह संघ चालक राजेश कुमार, श्यामसुंदर, राजीव तिवारी, सेवा प्रमुख राजेन्द्र कुमार, अनूप त्रिपाठी,विवेक कुमार, मसूरियादीन वर्मा,अनिल मिश्र, विमल शुक्ल, अरविंद केसरवानी, निखिल, रजत,रूद्र कुमार, राजीव, अर्जुन, देव पटेल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।