सत्य अहिंसा की पुजारी को किया नमन
सोरांव में महात्मा गांधी जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्रामीण शिक्षण संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बीडीओ सुनील कुमार और एडीओ पंचायत...
सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। देश की आजादी के जननायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर याद किया गया। ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षण संस्थान, सरकारी कार्यालय समेत विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर महात्मा गांधी व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
सोरांव ब्लॉक परिसर में बीडीओ सुनील कुमार एवं एडीओ पंचायत सुरेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए याद किया। एलडीसी पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य गीता अरोरा की अगुवाई में कार्यक्रम आयोजित कर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री को याद किया गया। सोरांव के हाजीगंज स्थित आरपी वाई कॉन्वेंट स्कूल में डायरेक्टर सहाजन राम गुप्ता ने महात्मा गांधी को नमन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।