अज्ञात व्यक्ति का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस
Gangapar News - कौंधियारा। गुरुवार को कौंधियारा थाना क्षेत्र के रामपुर खूझी गांव में पैंसठ वर्षीय अज्ञात व्यक्ति

गुरुवार को कौंधियारा थाना क्षेत्र के रामपुर खूझी गांव में पैंसठ वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। आसपास के लोगों शव मिलने की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेजकर मृतक की पहचान कराने में जुट गई है। जारी चौकी प्रभारी उपेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया की रामपुर गांव के लोगों ने सूचना दिया की गांव के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर जाकर शव को आसपास के लोगों के द्वारा पहचान कराने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन पहचान नही हो सका। पुलिस घटना की जांच तथा शव की पहचान कराने में जुट गई है। शव को चीरघर भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।