लालगोपालगंज में नगर प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण
Gangapar News - लालगोपालगंज कस्बा के मोहल्ला चैनी का पूरा में नगर पंचायत प्रशासन ने रास्ते का अतिक्रमण हटाकर मार्ग बहाल करवाया। आम रास्ता गुलने से ग्रामीणों ने खुशी...
लालगोपालगंज कस्बा के मोहल्ला चैनी का पूरा में नगर पंचायत प्रशासन ने रास्ते का अतिक्रमण हटाकर मार्ग बहाल करवाया। आम रास्ता गुलने से ग्रामीणों ने खुशी जताई है।
जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नगर महासचिव सचिन पटेल ने ग्रामीणों के साथ मिलकर नगर पंचायत कार्यालय में शिकायत किया था कि मोहल्ला चैनी का पूरा में कुछ दबंगों द्वारा सड़क कब्जाकर आम रास्ता अवरुद्ध कर लिया गया है। गांव के लोगों की शिकातय पर नगर प्रशासन सक्रिय हुआ और शुक्रवार को कर्मचारियों ने अवरुद्ध मार्ग को हटाकर आम लोगों के लिए रास्ता बहाल करा दिया है। इस दौरान लिपिक राम जीयादव, रामकैलाश यादव, दारा, शिवसेवक सिंह आदि कर्मचारियों कार्रवाई में मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।