तमंचा लहराने वाले को एमपी पुलिस ने खदेड़ा, कोरांव ने पकड़ा
Gangapar News - कोरांव थाना क्षेत्र के चिरांव निवासी प्रदीप ने दोनों हाथों में तमंचा लहराते हुए वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मध्य प्रदेश पुलिस ने उसे खदेड़ा, लेकिन कोरांव पुलिस ने पकड़ लिया।...
कोरांव हिन्दुस्तान संवाद। कोरांव थाना क्षेत्र के चिरांव निवासी एक कबाड़ का धंधा करने वाले युवक द्वारा दोनों हाथों में तमंचा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मंगलवार को एमपी पुलिस ने खदेड़ा तो वह कोरांव थाना क्षेत्र में आ गया। कोरांव पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
चिरांव निवासी प्रदीप पुत्र राम लल्लू कबाड़ का धंधा करता है। उसका मंगलवार को अपने गांव के निकट एमपी के एक गांव में दोनों हाथों में तमंचा लहराते वीडियो वायरल हुआ, हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। मामले में मध्य प्रदेश के सौनौरी पुलिस ने खदेड़ लिया लेकिन कोरांव पुलिस की चौकी बड़ोखर के पुलिसकर्मियो ने उसे बुधवार को धर दबोचा। ग्रामीणों के अनुसार उसे एक बार मध्य प्रदेश के चाकघाट थाने की सोनौरी पुलिस ने पड़कर जेल भेज चुकी है। इस संबंध में इंस्पेक्टर कोरांव नितेंद्र कुमार शुक्ल का कहना है कि अभी आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है, विधिक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।