हंडिया में हेराफेरी करने वाले मां-बेटे गिरफ्तार
हंडिया में मां-बेटे शिवसागर और चंद्रावती को पुलिस ने हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोप है कि उन्होंने पूर्व में बेची गई जमीन को फिर से रजिस्ट्री कर रुपये लिए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारFri, 13 Sep 2024 08:34 PM
Share
हंडिया, हिन्दुस्तान संवाद। हंडिया कोतवाली क्षेत्र के चकमदा निवासी मां-बेटे को पुलिस ने शुक्रवार को हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आरोप है कि शिवसागर और चंद्रावती मां-बेटे हैं। दोनों ने मिलकर पूर्व में बेची गई जमीन को फिर से दूसरे को रजिस्ट्री कर दिया था और रुपया ले लिया। जब मामला खुला तो क्रेता दोनों के खिलाफ फ्राड का मुकदमा दर्ज करा दिया। मामले में पुलिस को दोनों की तलाश थी। शुक्रवार को हंडिया पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुकदमा लिखकर पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया और जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।