Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारMother Shailputri worshiped on the first day of Navratri

नवरात्र के प्रथम दिन पूजी गई मां शैलपुत्री

वासंतिक नवरात्र के पहले दिन भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ कलश स्थापना कर विधि विधान से मां शैलपुत्री की आराधना किया। नवरात्र प्रारंभ होने से पहले ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 13 April 2021 05:31 PM
share Share

वासंतिक नवरात्र के पहले दिन भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ कलश स्थापना कर विधि विधान से मां शैलपुत्री की आराधना किया। नवरात्र प्रारंभ होने से पहले ही क्षेत्र के देवी मंदिरों सहित अन्य मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। मंगलवार की सुबह भक्तों ने गंगा स्नान किया, मां के नाम पर व्रत रखा तथा मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना किया। कई लोगों ने घर मे ही कलश स्थापना करके मां आदिशक्ति की आराधना किया।

करमा में आदि शक्ति मां करमाइन देवी मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया तथा मां के मूर्ति का भव्य श्रृंगार किया गया। सुबह मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ जमा रही। मंदिर के पुजारी नंदू गिरी ने भक्तों में दूरी बनाकर बारी बारी से दर्शन पूजन करवाया। व्यवस्थापक केशव पाण्डेय ने बताया कि प्रतिदिन सुबह आरती, शाम को श्रृंगार पूजन व अन्य भक्ति के कार्यक्रम होंगे लेकिन मंदिर में आने वाले भक्तों को कोविड नियमों का पालन करना होगा। इसी तरह शहीद चौराहे स्थित काली मंदिर, दानपुर के दुर्गा मंदिर सहित बरौली, राजापुर आदि गांवों में भी माता की पूजा के साथ कीर्तन भजन के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

फोटो करमाइन देवी मंदिर में मां का किया गया श्रृंगार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें