Mother-Daughter Arrested in Death Case of Young Woman in Nawabganj युवती की मौत के मामले में नामजद मां-बेटी गिरफ्तार, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsMother-Daughter Arrested in Death Case of Young Woman in Nawabganj

युवती की मौत के मामले में नामजद मां-बेटी गिरफ्तार

Gangapar News - नवाबगंज क्षेत्र की एक युवती मोहिनी पटेल की मौत के मामले में उसकी मां रेशमा और बहन ज्योति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मोहिनी ने शादी के दबाव और मांगों के कारण 14 मार्च 2025 को जहर खा लिया था। 16...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 2 April 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on
युवती की मौत के मामले में नामजद मां-बेटी गिरफ्तार

नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना नवाबगंज क्षेत्र की एक युवती की मौत मामले में नामजद मां बेटी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर नवाबगंज अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि रेश्मा पटेल पत्नी जियालाल, ज्योति पटेल पुत्री जियालाल को नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शहावपुर के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की गई।

बता दें कि मोहिनी पटेल की शादी विजय कुमार पटेल ग्राम सेमरी प्रतापपुर के साथ तय किया। मोहिनी की सगाई 18 नवंबर 2024 को साढ़े तीन लाख रुपए नकदी व सगाई में अन्य हजारों रुपए खर्च कर शादी पक्की की थी। 29 अप्रैल 2025 को तिलक, सात मई 2025 को बारात की तारीख तय किया गया था। सगाई के बाद विजय कुमार बेटी मोहिनी को दसों बार घूमाने ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। शादी में आठ लाख रुपए नकद की बात तय हुई थी। सगाई के बाद से ही विजय कुमार, जियालाल, बहन ज्योति, संजू पुत्री जियालाल, विजय की माता रेशमा पत्नी जियालाल विजय के मामा अजय मेरी बेटी से नकदी के अलावा सोने की चेन व अपाची मोटरसाइकिल की मांग बराबर करते रहे और कहा कि सोने की चेन और मोटरसाइकिल अपाची नहीं मिलेगी तो शादी नहीं होगी। मोहिनी बेइज्जती को बर्दाश्त न करके सदमे में आकर 14 मार्च 2025 को जहर खा लिया। जिसे बेली हॉस्पिटल प्रयागराज ले जाया गया। जहां पर कर्नलगंज की पुलिस ने पूछताछ किया और कहा कि नवाबगंज का मामला है। मोहिनी की हालत नाजुक होने पर बेली के डॉक्टरों ने स्वरूप रानी अस्पताल रेफर कर दिया। 16 वें दिन मोहिनी की मौत हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।