डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, सीएमओ से शिकायत
Gangapar News - डाक्टर पर लापरवाही का आरोप,सीएमओ से शिकायत-करछना।क्षेत्र के रामपुर के जयसवाल नगर स्थित एक निजी अस्पताल के डाक्टर पर एक महिला ने अपने बच्चे की सर्जरी ठ
क्षेत्र के रामपुर के जयसवाल नगर स्थित एक निजी अस्पताल के डॉक्टर पर एक महिला ने अपने बच्चे की सर्जरी ठीक से न करने का आरोप लगाते हुए सीएमओ से शिकायत की है। औद्योगिक थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी संजू देवी पत्नी अनिल कुमार प्रजापति ने अपने तीन वर्षीय अयांश की उंगली में दिक्कत थी। उसे ठीक कराने के लिए वह निजी अस्पताल में गई जहां बीते पांच दिसंबर को अपने बच्चे को भर्ती कराया। इस दौरान डाक्टर ने यह कहा कि बच्चे की उंगली की सर्जरी होगी। इसके लिए अधिक पैसा लगेगा। जिस पर महिला के परिजनों ने डाक्टर द्वारा मांगे गए पैसे को जमा किया। आरोप है कि जिस डाक्टर को सर्जरी करनी थी उनसे न कराकर दूसरे डाक्टर से करा दिया गया। जिसके चलते 25 दिसंबर को अयांश की तबीयत अचानक बिगडी तो वह दुबारा अस्पताल में लेकर पहुंचा। आरोप है कि डाक्टर ने दुर्वव्यहार किया जिससे परिजन बच्चे को लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में ले गये जहां हाथ की उंगली काट दी गई। जिससे परिजनों में गहरी मायूसी है। इसे लेकर संजू देवी ने सीएमओ सहित कई अधिकारियों से शिकायत करते हुए जांचकर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।