Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsMore buses are being carried in private buses in Corona era

कोरोना काल में भी निजी बसों में ढो रहे क्षमता से अधिक सवारी

Gangapar News - क्षेत्र के हाइवे पर चलने वाली निजी बसें, टाटा और अप्पे क्षमता से अधिक सवारियां भर रहे हैं। इससे इलाके में कोरोना संक्रमण की चेन टूटने की के बजाय बढ़...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 28 April 2021 03:40 PM
share Share
Follow Us on

बारा। हिन्दुस्तान संवाद

देश कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर से जूझ रहा है। शासन ने यह देखते हुए सभी के लिए अलग-अलग गाइड लाइन जारी की है। इसके बावजूद क्षेत्र के हाइवे पर चलने वाली निजी बसें, टाटा और अप्पे क्षमता से अधिक सवारियां भर रहे हैं। इससे इलाके में कोरोना संक्रमण की चेन टूटने की के बजाय बढ़ रही है।

बारा थाना क्षेत्र से प्रयागराज-बांदा और रीवा हाइवे गुजरता है। रीवा हाइवे पर प्रयागराज से चाकघाट व चाकघाट से प्रयागराज की तरफ नियमित टाटा 407 मिनी बसें और बांदा हाइवे पर चित्रकूट तक नियमित दर्जनों बसें आती-जाती हैं। इसके अलावा स्थानीय संपर्क मार्गों पर अप्पे, जीप आदि चल रही हैं। अप्पे, जीप तो बारा, शंकरगढ़, लालापुर, घूरपुर और कौंधियारा पुलिस थानों व गन्ने, नारीबारी, गौहनिया और जारी पुलिस चौकी के सामने से ही गुजरती हैं। इनके कंडक्टर व चालक मुनाफा कमाने के चक्कर में क्षमता से अधिक सवारियां भर रहे हैं। इसमें महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से आने वाले यात्री भी सफर कर रहे हैं। बसों में बैठने वाले न तो मास्क लगा रहे न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं। बस संचालक भी कोविड से बचाव के लिए जारी सरकारी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। क्षेत्र के लोगों का मानना है कि शंकरगढ़ व बारा क्षेत्र के गावों में ये वाहन संक्रमण फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं। पुलिस प्रशासन की अनदेखी पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें