Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsMonthly Meeting of Apna Dal S in Mauaima Focuses on Strengthening Organization

सदैव शोषितों एवं वंचितों के हक की लड़ाई लड़ेगी अद

Gangapar News - अपना दल (एस) की सोरांव विधानसभा इकाई की मासिक बैठक मऊआइमा में हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि डॉ. राम बहादुर सरोज ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने पार्टी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 10 Feb 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
सदैव शोषितों एवं वंचितों के हक की लड़ाई लड़ेगी अद

मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। अपना दल (एस) की सोरांव विधानसभा इकाई की मासिक बैठक विधानसभा अध्यक्ष सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में मऊआइमा ब्लॉक के कलंदरपुर ठगहा में आयोजित की गई। बैठक का संचालन जोन अध्यक्ष राजेंद्र पटेल ने किया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के अनुसूचित मंच के राष्ट्रीय सचिव डॉ. राम बहादुर सरोज ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि संगठन को सेक्टर और बूथ स्तर तक मजबूत बनाना हमारा मुख्य लक्ष्य होना चाहिए, ताकि हर कार्यकर्ता को गर्व महसूस हो कि वह अनुप्रिया पटेल जी की पार्टी का हिस्सा है। उन्होंने पार्टी की विचारधारा पर जोर देते हुए बताया कि यह संगठन सदैव शोषितों एवं वंचितों के हक की लड़ाई लड़ता रहा है। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवमूरत पटेल, सुरेंद्र पटेल, जिला महासचिव आशीष पटेल, राम नेवाज पटेल, अर्जुन पटेल, संदीप पटेल, अंकित पटेल, आदित्य पटेल, जोन अध्यक्ष बनवारी लाल पटेल, धनंजय पटेल, शिव प्रसाद पटेल सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें