मांडा के 44 गांवों में नहीं हो सकेगी निगरानी समिति की बैठक
Gangapar News - मांडा विकासखंड में 379 वार्ड सदस्यों के पद रिक्त होने से 69 में 44 ग्राम पंचायतों में निगरानी समितियों का गठन नहीं हो पायेगा। एडीओ पंचायत मांडा विजय...
मांडा। हिन्दुस्तान संवाद
मांडा विकासखंड में 379 वार्ड सदस्यों के पद रिक्त होने से 69 में 44 ग्राम पंचायतों में निगरानी समितियों का गठन नहीं हो पायेगा। एडीओ पंचायत मांडा विजय बहादुर यादव ने जानकारी दी।
बताया कि विकासखंड के चकडीहा, राजापुर, बेरी, पचेड़ा, धनावल, हाटा, दोहथा, गेरूआडीह, सोनबरसा, धरांवनारा, महुआंवकला, नहवाई, बरहाकला, मझिगवां, बनवारीखास, दसवार, मांडाखास, बसकड़ी, ऊंटी, धरांवगजपति, उल्दा, गजाधरपुर, सिरौठी, बेदौली, बघौरा खवासान आदि 25 ग्राम पंचायतों में सदस्यों की संख्या एक तिहाई होने के कारण निगरानी समितियों का गठन हो जायेगा, लेकिन शेष 44 ग्राम पंचायतों में सदस्यों की संख्या एक तिहाई से कम होने के कारण निगरानी समितियों का गठन नहीं हो पायेगा। रिक्त सदस्यों की पूर्ति के लिए बिना ग्राम पंचायतों का विकास कार्य भी बाधित रहेगा। मांडा विकासखंड में 379 वार्ड सदस्यों के पद नामांकन न होने से रिक्त हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।