कोंराव में भटकता मिला लापता छात्र
तीन दिन पहले सुबह दस बजे घर से लापता हुआ छात्र कोरांव में भटकता मिला। जानकारी पर पुलिस पहुंची और छात्र को थाने ले...
मेजा। हिन्दुस्तान संवाद
तीन दिन पहले सुबह दस बजे घर से लापता हुआ छात्र कोरांव में भटकता मिला। जानकारी पर पुलिस पहुंची और छात्र को थाने ले गई। परिजनों को बुलाकर लिखापढ़ी करने के बाद छात्र को सौंप दिया गया। कोतवाल मेजा सुनील बाजेपई ने बताया कि जमुआ गांव के राजकुमार कोल का बेटा आकाश (12) 18 जनवरी को सुबह घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकला, फिर वापस नहीं लौटा। संभावित स्थानों पर खोजबीन के बाद दूसरे दिन थाने पहुंचे परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए तहरीर दी। पिता की तहरीर पर अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस खोजबीन में जुटी थी कि किसी ने पुलिस को जानकारी दी कि एक किशोर कोरांव बाजार में रो रहा है। सूचना पर पुलिस पहुंची तो पुलिस को देख वह रोने लगा। नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम आकाश पुत्र राजकुमार बताया। वह गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सातवीं का छात्र है। दो दिन पहले किसी बात से नाराज पिता ने डांट फटकार लगाई तो वह घर छोड़कर किताबें लेकर निकल गया था। पिता ने बताया कि उसके छह बेटों में बड़ा बेटा अंशू 16 भी दो वर्ष पहले स्कूल जाने की बात कहकर चला गया था जो आज तक घर नहीं लौटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।