Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsMissing Student Found in Robertsganj Through Social Media

घर से गायब छात्र दूसरे दिन मिला राबर्ट्सगंज में

Gangapar News - उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। स्कूटी पर सवार होकर स्कूल निकला छात्र देर शाम घर नही पहुंचा

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 21 Aug 2024 04:26 PM
share Share
Follow Us on

स्कूटी पर सवार होकर स्कूल निकला छात्र देर शाम घर नही पहुंचा तो घरवालों ने समझा गायब हो गया। परेशान परिजन मेजा थाने पहुंच कर बेटे के गायब होने की लिखित तहरीर दी। गायब छात्र दूसरे दिन सोशल मीडिया के माध्यम से राबर्ट्सगंज में मिला। बतादें कि मेजा थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार निवासी आर्यन केसरी पुत्र मनोज केसरी बाजार के ही एसडी पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 का छात्र है। मंगलवार सुबह 6 बजे आर्यन केसरी स्कूटी नंबर UP70GK1697 पर सवार होकर स्कूल के लिए निकला था। आर्यन स्कूल न जाकर कहीं और चला गया,जिसका कुछ पता नहीं चल रहा है। देर शाम तक आर्यन के घर न पहुंचने से परिजन बहुत परेशान है। परिजनों ने मेजा थाने जाकर तहरीर देते हुए पुलिस से बेटे के सकुशल बरामदगी की गुहार लगाया है। दूसरे दिन आर्यन को खोजते परिजन परेशान थे तभी सोशल मीडिया के माध्यम से आर्यन के राबर्ट्सगंज में होने की सूचना मिली,तब जाकर परिजनों की जान में जान आयी। परिजनों ने तत्काल राबर्ट्सगंज में एक रिश्तेदार को फोन कर आर्यन के मिलने वाले स्थान पर भेज कर तसल्ली की। जब रिस्तेदारों ने बताया कि आर्यन उन्हें मिल गया है तब परिजनों ने भगवान का शुक्र मनाते हुए आर्यन को वापास लाने के लिए राबर्ट्सगंज निकल पड़े।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें