मंत्री ने एएनएम से पूछा दवा खिलाने का तरीका
Gangapar News - जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह शनिवार शाम सोरांव के दांदूपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाई। ग्रामीणों से अपील किया कि कोरोना से...
सोरांव। हिन्दुस्तान संवाद
जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह शनिवार शाम सोरांव के दांदूपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में चौपाल लगाई। ग्रामीणों से अपील किया कि कोरोना से न डरे। डरकर मुकाबला करें। सरकार आपके घर डॉक्टरों की टीम भेज रही है। सभी की जांच होगी। आपके सहयोग की अपेक्षा है।
उन्होंने आशा वंदना, एएनएम सीमा मिश्रा से दवा खिलाने के तरीके एवं रजिस्टरों की जानकारी लिया। निगरानी समिति ने बताया कि गांव में तीन लोगों की कोरोना से मौत हुई है। 12 लोग संक्रमित थे जो अब स्वस्थ हो गए। कार्यक्रम एमएलसी सुरेन्द्र चौधरी, विधायक डॉ आरके वर्मा, डॉ जमुना प्रसाद, प्रमुख आलोक पांडेय, सुधीर मौर्य, डीएम भानुचन्द्र गोस्वामी सहित आला अफसर मौजूद रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।