यूपी एमपी सीमा पर प्रवासी मजदूरों का जमघट
Gangapar News - उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा चाकघाट में प्रवासी मजदूरों का जमघट लग गया है। मंगलवार शाम को भारी संख्या में मजदूर जमा हो गए हैं किंतु सीमा सीज होने के कारण अंदर नहीं आ पा रहे...
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा चाकघाट में प्रवासी मजदूरों का जमघट लग गया है। मंगलवार शाम को भारी संख्या में मजदूर जमा हो गए हैं किंतु सीमा सीज होने के कारण अंदर नहीं आ पा रहे है।
उत्तर प्रदेश से भारी संख्या में युवा अन्य प्रदेशों में काम करने के लिए जाते हैं। देश में कोरोना महामारी के लाकडाउन घोषित है। इससे मजदूरों का अपने घरों की ओर वापसी हो रही है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से भारी संख्या में मजदूर पैदल अथवा अन्य साधनों से चोरी छिपे चाकघाट सीमा तक पहुंच गए हैं। चाकघाट सीमा पर उनको उत्तर प्रदेश पुलिस ने रोक लिया है। चाकघाट सीमा प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के पास है। वहां शंकरगढ़ पुलिस तैनात है। पुलिस के चाक चौकस ब्यवस्था के कारण सीमा पर मौजूद मजदूर परेशान हैं। वे सभी किसी अन्य रास्ते की तलाश में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।