Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारMeja Villagers Halt Water Treatment Plant Protest After Road Repair Work Begins

टूटी सड़क पर गिट्टी बिछाने का काम शुरू

पकरी सेवार गांव के निवासियों ने सड़क सुधार कार्य शुरू होने के बाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध बंद कर दिया। प्लांट 453 गांवों को शुद्ध पेयजल प्रदान करने के लिए बनाया जा रहा है। सड़क की पटरी खोदने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारWed, 14 Aug 2024 05:19 PM
share Share

मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। पकरी सेवार के बाबा कोटेश्वर धाम तक पहुंचने वाली सड़क पर गिट्टी डालने का काम शुरू हुआ तो ग्रामीणों ने स्वामी पगलानंद आश्रम से कुछ दूरी पर हो रहे करोड़ों रुपये के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का विरोध करना छोड़ दिया।

जल जीवन मिशन योजना के तहत विकास खंड मांडा, मेजा, उरुवा व कोरांव के लगभग 453 गांवों के लोगों को शुद्ध पेयजल देने के लिए मेजा के पकरी सेवार गांव स्थित गंगा तट पर लगभग नौ सौ करोड़ दस लाख से आर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य तेजी पर चल रहा है। निर्मित हो रहे इस प्लांट से विभिन्न गांवों को पहुंचने वाली पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क की पटरी खोद डाली है। इन खोदे गए गड्ढों से निकली मिट्टी सड़क पर फैल गई हैं, जो बरसात की वजह से फिसल रही है। सड़क पर चलने वाले लोग इसी मिट्टी व कीचड़ से सनी सड़क पर गिर चोटहिल हो रहे थे। जिससे उक्त गांव के लोगों में कार्य करा रही गजा कंपनी से खफा थे। तीन दिन पहले दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने निर्माण काम में लगे, कर्मचारियों को भगा दिया, कहा कि जब तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता, वह वाटर ट्रीटमेंट का काम नहीं होने देगें। ग्रामीणों का गुस्सा देख पांच दर्जन से अधिक काम में लगे श्रमिक वहां से भाग लिए। इस बात की जानकारी कार्यदाई संस्था गजा के जिम्मेदार अधिकारियों को हुई तो वह आर प्लांट पर पहुंच सड़क का अवलोकन कर टूटी सड़क पर गिट्टी गिरवाने का काम शुरू करवा दिया। पकरी सेवार सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान को जाते हैं। टूटी सड़क व सड़क पर फिसलन होने से श्रद्धालु व आम आदमी सड़क पर गिर दुर्घटना का शिकार हो जाता है। इस बारे में कार्यदाई संस्था के सीनियर एच आर रत्नेश रंजन ने बताया कि पकरी सेवार की टूटी सड़क का निर्माण कार्य बरसात के बाद किया जाएगा। आर प्लांट के निर्माण होने के बाद पकरी सेवार गांव को पानी की सप्लाई सबसे पहले की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें