मेजा में आरओ से की हाथापाई, डीएम-डीआईजी से मांगी सुरक्षा
शाम चार बजे के लगभग मेजा विकास खंड में उस समय हंगामें की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब दो प्रत्याशियों के समर्थक चुनाव अधिकारी से मतगणना पास के लिए भिड़...
मेजा। हिन्दुस्तान संवाद
शाम चार बजे के लगभग मेजा विकास खंड में उस समय हंगामें की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब दो प्रत्याशियों के समर्थक चुनाव अधिकारी से मतगणना पास के लिए भिड़ गए। गाली गलौच के बाद आरओ को जान से मारने की धमकी दी। घटना की जानकारी किसी ने पुलिस को दी तो कोतवाल मेजा अरुण कुमार चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देख आरओ कक्ष में रहे दबंग भाग निकले।
चुनाव अधिकारी मेजा पंकज मिश्र ने मुताबिक उनके यहां ड्यूटी में रहे एक सहायक निवार्चन अधिकारी नहीं पहुंचे थे, इसलिए वह एआरओ का काम निबटाने के लिए शाम चार बजे के लगभग खुद एक कांउटर पर बैठ मतगणना अभिकर्ता पास जारी कर रहे थे। इसी बीच जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी निर्मला देवी के एजेंट आशीष यादव निवासी गुनई गहरपुर अपने एक साथी गया प्रसाद और बीडीसी भुस्का के एजेंट भोला पाल उनके पास पहुंच मतगणना पास मांगने लगे। जब उन्होंने तीनों से लाइन में जाकर पास लेने को कहा तो तीनों भड़क उठे। कहा कि वह सभी लाइन में लग पास नहीं बनवाते। जब आरओ ने कार्यालय से बाहर चले जाने को कहा तो बात बढ़ गई। तीनो आरओ के साथ धक्का मुक्की करने लगे, शोरगुल सुन आशीष कुमार के दस पन्द्रह की संख्या में रहे अन्य साथी भी आरओ के पास पहुंच गए ,धक्का मुक्की में आरओ का चश्मा टूट गया। हंगामा देख वहां मौजूद रहे अन्य कर्मियों ने किसी तरह बीच बचाव कर मामला शान्त किया। घटना की जानकारी पुलिस को हुई तो मेजा थाने की पुलिस पहुंच दबंगों की खोजबीन में जुट गई, लेकिन वह नहीं मिले। घटना की सारी जानकारी आरओ ने डीएम और एसएसपी को देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा कि यदि दबंगों के साथ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो वह मतगणना कराने में असमर्थ साबित होंगे। एसएसपी और डीएम ने चुनाव अधिकारी को आश्वासन दिया कि सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।