मेजा सीएचसी वैक्सीन लगाने में पीछे, मिली फटकार
कोविड की नोडल अधिकारी व एसडीएम मेजा रेनू सिंह बीडीओ सपना अवस्थी के साथ सीएचसी मेजा का औचक निरीक्षण किया। अफसरों को देख अस्पताल में अफरातफरी मच गई।...
मेजा। हिन्दुस्तान संवाद
कोविड की नोडल अधिकारी व एसडीएम मेजा रेनू सिंह बीडीओ सपना अवस्थी के साथ सीएचसी मेजा का औचक निरीक्षण किया। अफसरों को देख अस्पताल में अफरातफरी मच गई। पूछताछ में पता चला कि लक्ष्य से कम वैक्सीन रोज लग रही है। इस पर एसडीएम ने सीएचसी अधीक्षक के प्रति नाराजगी जताई और रोज डीएम साहब को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया।
एसडीएम आधे घंटे तक अस्पताल में रहीं। अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश और इमरजेंसी व्यवस्था देख रहे डॉक्टर बबलू सोनकर से जानकारी ली। पता चला कि प्रतिदिन 140 वैक्सीन की डोज देने का लक्ष्य है। मंगलवार को महज 106 को वैक्सीन की डोज दी जा सकी। एसडीएम ने कहा कि अन्य अस्पतालों की हालत मेजा सीएचसी से बेहतर चल रही है। मेजा सीएचसी लक्ष्य से पीछे चल रहा है जो ठीक नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।