Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारMedical Camp for Disabled Children Disability Certificates Issued in Jasra

जसरा बीआरसी में 41 बच्चों का बना दिव्यांगता प्रमाण पत्र

घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद।  प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही समग्र शिक्षा (समेकित शिक्षा) के अंतर्गत

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 14 Oct 2024 05:26 PM
share Share

प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही समग्र शिक्षा (समेकित शिक्षा) के अंतर्गत सोमवार को  बीआरसी जसरा में छह से 14 वर्ष आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए मेडिकल कैंप एवं पैरेन्ट काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ बीईओ जसरा  अखिलेश वर्मा  ने किया। 65 बच्चों ने कैंप में प्रतिभाग किया, जिसमें जिले से आए हुए डा सुरेश मौर्य आर्थो, डॉ सुभाष चंद्र नेत्र सर्जन, डा जयशंकर पटेल साइकोलॉजिस्ट,  डॉ संकल्प शुक्ल ऑडियोलॉजिस्ट, डा राजेन्द्र कुमार  भौतिक चिकित्सक द्वारा दिव्यांग बच्चों का परीक्षण करते हुए उपस्थित 65 दिव्यांग बच्चों में से 41 बच्चों का दिव्यांगता  प्रमाण पत्र बनाया गया। कैम्प का आयोजन मुख्य रूप से स्पेशल एजुकेटर अरविंद मिश्र व ममता सोनकर द्वारा किया गया। कैंप में एआरपी सतीश कुशवाहा, गिरीश  सिंह, प्रमोद मिश्र, जितेंद्र मिश्र, वसीम अहमद, ज्ञानेंद्र कुमार, लक्ष्मी सागर तथा बीआरसी जसरा के समस्त स्टाफ ने सहयोग प्रदान किया।  कार्यक्रम का  संचालन स्पेशल एजुकेटर अरविंद मिश्र  द्वारा किया गया। अंत में बीईओ जसरा द्वारा जिले से आए हुए सभी डॉक्टरों एवं  विकासखंड से आए समस्त अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें