जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मना पूर्व सीएम मायावती का जन्मदिन
Gangapar News - बाबूगंज। बसपा सरकार में बहन मायावती हमेशा गरीबों, वंचितों सहित सर्व समाज के उत्थान के
बसपा सरकार में बहन मायावती हमेशा गरीबों, वंचितों सहित सर्व समाज के उत्थान के प्रति समर्पित रहीं। उनकी यही सोच उनके जनकल्याणकारी योजनाओं में झलकता है। वह चाहे गरीब असहाय बच्चियों की शिक्षा हो, विवाह हो, रोजगार आदि रही हो। जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। यह बातें पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि मंडल कोऑर्डिनेटर डॉ रामराज सरोज ने रुदापुर स्थित गेस्ट हाउस में बुधवार को कही। जन्मदिवस समारोह की शुरूआत अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सतीश जाटव ने कहा कि बहन मायावती का जीवन सर्व समाज के लिए समर्पित है। हम उनके दीर्घायु होने की कामना करते है। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में सबीर सिद्दीकी, आनंद प्रधान, मनीष पासी, अमर नाथ निडर, राजेश तिवारी, डॉ उर्मिला राव रहीं। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र दिवाकर ने किया। इस दौरान गंगापार से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।