सड़कों पर वाहनों की कतार, लोग परेशान
Gangapar News - महाकुम्भ में स्नानार्थियों की भारी भीड़ के कारण घूरपुर बाजार में जाम की स्थिति बनी हुई है। दक्षिण भारत से आ रहे श्रद्धालुओं के वाहनों ने नैनी लेप्रोसी चौराहे पर जाम लगवा दिया है। स्थानीय पुलिस जाम को...
घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। महाकुम्भ में स्नानार्थियों का रेला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। घूरपुर बाजार के दोनों ओर हाईवे पर शुक्रवार भोर से शनिवार सुबह तक वाहनों के रेला का क्रम ही नहीं टूटा। शनिवार दिनभर भी लोग जाम से जूझते रहे। इस बीच स्थानीय कारोबारियों सहित शहर की ओर आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वाहन केवल रेंगते ही नजर आए।
दक्षिण भारत की ओर से महाकुम्भ की ओर आ रहे श्रद्धालुओं के वाहन नैनी लेप्रोसी चौराहे पर ही रोकने से शुक्रवार की भोर से ही घूरपुर बाजार तक हाईवे पर जाम लग गया। ट्रैफिक और स्थानीय पुलिस जाम को काबू करने के लिए लगी रही। घूरपुर में बढ़े वाहनों को देखते हुए पुलिस ने कर्मा गौहनिया मार्ग से होते हुए नैनी की ओर भेजा बावजूद इसके भी जाम में फंसे वाहन केवल रेंगते ही रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।