Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsMassive Job Fair in Rera Polytechnic College 256 Youths Employed

256 नवयुवकों को मिला रोजगार

Gangapar News - रोजगार मेला जसरा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड जसरा के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रेरा में क्षेत्रीय

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 18 Jan 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on

विकास खंड जसरा के राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रेरा में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में प्राइवेट सेक्टर की दस कम्पनियों ने हिस्सा लिया। जिसमें साक्षात्कार के माध्यम से क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार प्रदान किया गया। रोजगार मेले में 486 नवयुवकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विभिन्न पदों पर 256 नवयुवकों को रोजगार अलग-अलग कम्पनियों में दिया गया। मेले में राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रेरा के प्रधानाचार्य शिवम मिश्रा एवं रोजगार मेलाधिकारियों प्रशान्त मनु एवं विश्व मोहन द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विश्वमोहन द्विवेदी ने बताया कि रोजगार मेले की संपूर्ण प्रक्रिया नि:शुल्क रही है तथा कम्पनियों द्वारा भी नि:शुल्क चयन प्रक्रिया की गई है। मेले में सेवा योजन कार्यालय प्रभारी मारुफ, सरफराज, शिवशंकर भारती व राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज के सभी शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें