Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsMassive Crowd Gathers for Traditional Makar Sankranti Fair at Ganga Ghats

खिचड़ी मेले के पहले दिन बच्चों ने उठाया लुफ्त

Gangapar News - करछना में मकर संक्रांति स्नान पर्व पर मनैया मेले का आयोजन हुआ। पहले दिन पुरुषों और दूसरे दिन महिलाओं की भारी भीड़ रही। लोग गंगा में स्नान कर दान पुण्य कर रहे थे। मेले में विभिन्न सामानों की खरीदारी भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 14 Jan 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on

करछना, हिन्दुस्तान संवाद। परंपरागत रूप से मकर संक्रांति स्नान पर्व पर क्षेत्र के गंगा घाट स्थित दो दिवसीय मनैया मेले के पहले दिन मेले में लोगों की भीड़ जुटी। खड़ैता तारा पर कई वर्ष से आयोजित हो रहे विशाल खिचड़ी मेले में पहले दिन पुरुषों और दूसरे दिन विशेष रूप से बड़ी संख्या में महिलाओं का मेला आयोजित होता है।

इस दौरान मंगलवार को मकर संक्राति का पुण्य लाभ लेने के लिए लोगों ने गंगा में डुबकी लगाते हुए दान पुण्य किया। मेले में पहुंचे लोगों ने सजी दुकानों पर तरह-तरह के सामानों की खरीदारी की। बच्चों ने भी बांसुरी, गुब्बारे खरीदने के साथ-साथ झूले का लुफ्त उठाया। मेले में क्षेत्र के करछना समेत बसरिया, मुंगारी, बेदौं, अमिलो, पचदेवरा, बरदहा, जगौती, मझुआ, करेहा, भरहा, गलिवाबाद, साधुकूटी, रामपुर सहित दर्जनों गांवों से आए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में आई महिलाओं ने मनुघाट मनैया में गंगा स्नान कर भजन और गीत के साथ वातावरण को भक्तिमय बनाते हुए पूजन अर्चन किया, वहीं बच्चों ने खेल खिलौने और झूले का लुत्फ उठाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें