श्रद्धालुओं के साथ करें अच्छा व्यवहार : स्वतंत्र देव सिंह
Gangapar News - सहसों। रामचरित मानस सम्मेलन समिति द्वारा सहसों में श्री राम कथा का आयोजन चल रहा
रामचरित मानस सम्मेलन समिति द्वारा सहसों में श्री राम कथा का आयोजन चल रहा है। श्री धाम मैहर से आईं कथा व्यास महामंडलेश्वर साध्वी अन्नपूर्णा से श्री रामचरित मानस कथा सुनने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर प्रभु श्रीराम की कथा का रसपान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आप सभी लोग महाकुम्भ में अपनी जन भागीदारी देकर प्रयाग के आस्थावान सेवक एवं धर्मवान बनने का परिचय देने का पुनीत कार्य करें। सरकार अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रही हैं। सरकार की तरफ से मैं आप सभी को आमंत्रित करता हूं कि आप भी दिव्य, भव्य और डिजिटल कुंभ में पधार कर मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करें। आप सब प्रयागराज के निवासी हैं। पूरे विश्व की निगाहे इस समय प्रयागराज पर है। मेलें में 40 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है। आप लोग कुंभ श्रद्धालुओं के साथ अच्छा व्यवहार करें। आपकी सेवा और ईमानदारी से खुश होकर लौटने के बाद प्रयागराज की जमकर तारीफ करें। जब प्रयागराज की तारीफ होगी तो उत्तर प्रदेश और भारत देश की भी तारीफ होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।