बाबा सिद्धेवर नाथ धाम में दूसरे दिन भी रहा श्रद्धालुओं का तांता
Gangapar News - भटौती पहाड़ी स्थित सिद्धेश्वर नाथ बाबा मेले के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। सुबह 10 बजे के बाद कुहरा छटने पर हजारों लोग बाबा का दर्शन करने पहुंचे। महंत स्वामी बृज बिहारी दास ने बताया कि...
मेजा, हिन्दुस्तान संवाद। भटौती पहाड़ी स्थित सिद्धेश्वर नाथ बाबा मेले के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। सुबह दस बजे तक घना कुहरा के बाद आकाश से बादल छटें तो बाबा का दर्शन करने वाले हजारों की तादात में लोग पहुंच गए। बारी-बारी से सभी ने बाबा का दर्शन पूजन कर अपनी मनौती पूर्ण की।
लगभग आधे किलोमीटर में मेला लगा था। महंत स्वामी बृज बिहारी दास ने बताया कि मेले के दूसरे दिन सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक लगभग 50 हजार लोगों ने बाबा सिद्धेश्वर नाथ का दर्शन पूजन किया। इस दौरान कई लोगों ने राम चरितमानस का पाठ करवा कर भंडारे का आयोजन किया। बता दें कि भटौती की पहाड़ी पर वन विभाग से सटे लगभग दस बीघे में बाबा सिद्धेश्वर नाथ का स्थान है, इस प्राचीन मंदिर के ठीक पूरब में बावली है, जिसमें पाताल का पानी बराबर आता रहता है। इसी जल से लोग बाबा का अभिषेक करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।