दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी
Gangapar News - खिचड़ी मेले के अंतिम दिन जुटी भीड़-दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी-करछना। मकर संक्राति स्नान पर्व पर परंपरागत रूप से गंगा तट स्थित मनै
मकर संक्राति स्नान पर्व पर परंपरागत रूप से गंगा तट स्थित मनैया के खडैता तारा पर दो दिवसीय विशाल खिचड़ी मेले के अंतिम दिन बुधवार को मौसम खराब होने के बावजूद लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान मकर संक्राति का पुण्य लाभ लेने के लिए लोगों ने गंगा में डुबकी लगाते हुए दान पुण्य किया। मेले में जहां एक ओर बडी संख्या में स्थानीय दुकानदारों ने तरह-तरह की दुकानें सजाई वही गंगा स्नान के बाद महिलाओं और बच्चों ने भी मेले का जमकर लुफ्त उठाया। मेले में पहुंचे लोगों ने खाने की चीजों और घरेलू जरूरत के सामानो की खरीदारी भी की। मेले में क्षेत्र के करछना समेत मुंगारी, बेदौं, अमिलो, पचदेवरा, बरदहा, जगौती, मझुआ, करेहा, भरहा, बसरिया, हरदुआ, थरी, गधियांव सहित दर्जनों गांवों से आये लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। मेले में महिलाओं ने भी घरेलू जरूरत की कड़ाही, करछुल, खुरपी, हंसिया, छोड़ी, पेरुआ, तावा जैसी चीजें खरीदा तो वहीं रंगबिरंगे गुब्बारे के साथ बच्चों ने भी मेले के माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया। इसी प्रकार डीहा गंगा घाट स्थित हर-हर भोला मंदिर के समीप भी मेले के दूसरे दिन लोगों ने गंगा स्नान के बाद दान पुण्य के उपरांत मेले का जमकर लुत्फ उठाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।