गंगाघाटों पर स्नानार्थियों की भीड़, सिरसा में लगा जाम
Gangapar News - शारदीय नवरात्र के पहले दिन, गंगा घाटों पर स्नान करने वालों की भारी भीड़ रही। सिरसा गंगाघाट पर ऊंचा करार होने से स्नान में परेशानी हुई। स्नान के बाद श्रद्धालु श्रीनाथ बाबा के मंदिर में दर्शन करने गए और...
उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। शारदीय नवरात्र के पहले दिन गुरुवार को विभिन्न गंगा घाटों पर स्नाननार्थियों की जबरदस्त भीड़ रही। क्षेत्र के सिरसा गंगाघाट पर करार ऊंचा होने की वजह से लोगों को गंगा स्नान करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। गंगा स्नान करने के बाद स्नाननार्थियों ने बाजार स्थित श्रीनाथ बाबा के मंदिर जाकर दर्शन किए। जमकर खरीदारी भी की।
कोरांव, लेड़ियारी, नारीबारी, खीरी, चांद खम्हरिया, लालतारा तथा कोहड़ार और दूर-दराज से गंगा स्नान करने आने वालों तथा पटरियों पर वाहन खड़े होने की वजह से सिरसा बाजार में जाम की स्थिति बन गई। मौके पर मौजूद रहे सिरसा चौकी प्रभारी कुलदीप शर्मा ने अपने सिपाहियों की मदद से बड़ी मशक्कत आवागमन शुरू कराया। क्षेत्र के छतवा गंगा घाट,बिजौरा गंगा घाट तथा परानीपुर एवं कोठरी सहित अन्य गंगा घाटों पर स्नान करने वालों की भारी भीड़ लगी रही। समाजसेवी कल्लू केसरी,धीरज अग्रवाल, दीपक केसरी, राणा सेठ सहित कई लोग स्नान करने वालों की सेवा तथा मदद करते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।