Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारMassive Construction of 12 Crore Earthly Shivlings Dedicated to 12 Jyotirlingas

मां विध्यवासिनी मंदिर पर हो रहा पार्थिव शिवलिंग का निर्माण

मां विध्यवासिनी मंदिर पर किया जा रहा पार्थिव शिवलिंग का निर्माण-करछना।सामूहिक जन कल्याण हेतु द्वादश ज्योतिर्लिंगों को समर्पित 12 करोड़ पार्थिव शिवलिंग

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारSat, 23 Nov 2024 04:58 PM
share Share

सामूहिक जन कल्याण के लिए द्वादश ज्योतिर्लिंगों को समर्पित 12 करोड़ पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कार्य बीते कार्तिक पूर्णिमा से यमुनापार के 21 केद्रों पर किया जा रहा। एक महीने तक चलने वाले इस कार्य में भक्तों की ओर से पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य मां विध्यवासिनी धाम चक मिश्रान घटवा में रमाकांत मिश्र व दीप नारायण मिश्र के संयोजकत्व में अब तक तीन लाख 70 हजार पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण किया जा चुका है। सायं कालीन में पार्थिव शिवलिंगों की सामूहिक रूप से आरती की गई। महायज्ञ के अधिष्ठाता पूज्य बृजेशानंद के सानिध्य में चल रहे महायज्ञ के प्रमुख संरक्षक करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद हैं। कार्यक्रम के आयोजक ब्लॉक प्रमुख करछना सरोज द्विवेदी व भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलेश द्विवेदी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें