Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsMarkets are buzzing on Holi festival in Karchhana

करछना में होली पर्व पर गुलजार रहे बाजार

Gangapar News - सोमवार को होलिका दहन के दिन क्षेत्र के बाजार गुलजार रहे। दुकानों पर जहां रंग अबीर, गुलाल, पिचकारी, टोपी खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग बाजारों में पहुंचे। दुकानदारों द्वारा होली के मद्देनजर दुकाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 9 March 2020 06:01 PM
share Share
Follow Us on
करछना में होली पर्व पर गुलजार रहे बाजार

सोमवार को होलिका दहन के दिन क्षेत्र के बाजार गुलजार रहे। दुकानों पर जहां रंग अबीर, गुलाल, पिचकारी, टोपी खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग बाजारों में पहुंचे। दुकानदारों द्वारा होली के मद्देनजर दुकाने सजाई गई थी।

क्षेत्र के करछना समेत साधुकूटी, बेला चौराहा, घटवा, कौवा, बरदहा, कैथी, भड़ेवरा, बीरपुर, बसही, डीहा, कटका बैरियर, पचदेवरा, भीरपुर, कटका बैरियर सहित कई तिराहे चौराहे पर होली की दुकाने सजी रही और देर शाम तक लोगो ने जरूरत के सामानों की खरीदारी की। जिन गांवों में होलिका लगाई गई थी देर शाम तक होलिका दहन को लेकर बच्चों में उल्लास देखा गया। डीजे की धुन पर नाचते गाते बच्चों ने उल्लास के साथ होलिका दहन किया। दूसरी ओर शराब के ठेकों पर काफी चहल पहल दिखी और लोगों में कोरोना वायरस की खबरो का कोई खास असर नहीं दिखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें