Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गंगापारMany drums caught synthetic milk investigated in sweets and grocery stores

कई ड्रम सिंथेटिक दूध पकड़ा, मिठाई और किराना की दुकानों में जांच

लालगोपालगंज कस्बा में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के आने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा अधिकारी की टीम ने कई दुकानों के जांच कर नमूना लिया। लगभग एक घंटे चली...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 22 March 2021 11:52 PM
share Share

लालगोपालगंज कस्बा में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के आने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा अधिकारी की टीम ने कई दुकानों के जांच कर नमूना लिया। लगभग एक घंटे चली कार्रवाई से बाजार में हड़कंप मचा रहा।

सोमवार को सुरक्षा अधिकारी के के तिवारी अपनी टीम के साथ लालगोपालगंज पहुंचे उन्होंने सबसे पहले प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग स्थित एक डेयरी की जांच किया। चर्चा रही कि इस डेरी पर सिंथेटिक दूध बनाया जा रहा था। अधिकारी जांच पड़ताल के बाद कई ड्रम से दूध के नमूने जमा किए। इसके बाद जेठवारा मार्ग स्थित एक प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान और किराना की दुकान की जांच किया। टीम ने मिठाई की दुकान पर गंदगी फंगस मिलने से फटकार लगाई और मिठाई का नमूना लेने के बाद किराना की दुकान से कई वस्तुएं का सैंपल लेकर उसे सील किया। करीब 1 घंटे तक कस्बा में अधिकारियों के रहने से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। जांच टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी केके तिवारी के साथ मनीष सिंह, जयदीप मौर्य, रजनीश आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें