किसानों के लिए ई केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री जरूरी
Gangapar News - कोरांव हिन्दुस्तान संवाद। तहसील के सभी राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी कराना अति आवश्यक
तहसील के सभी राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी कराना अति आवश्यक है। इसके बिना जल्द ही राशन मिलना बंद किया जा सकता है। इसी तरह किसान फार्मर रजिस्ट्री भी इसी तरह जरूरी है। दोनों के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाये जा रहे हैं। जो भी राशन कार्ड धारक अथवा किसान इन व्यवस्थाओं से अछूते रहेंगे उन्हें सुविधा से वंचित भी किया जा सकता है, यह जानकारी आपूर्ति निरीक्षक कोरांव सुनील कुमार सिंह ने देते हुए योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है।
क्यों है जरूरी राशन कार्ड की ई केवाईसी
आपूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार के अनुसार प्रत्येक राशन कार्ड धारक को ई केवाईसी जरूरी कर दिया गया है। इसके होने पर हर राशन कार्ड धारक का आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक हो जाएगा और भविष्य में उस कार्ड के नाम पर होने वाली अनियमितता की गुंजाइश नहीं रह पाएगी। इसके लिए राशन कार्ड धारक भी स्वयं एन एफ एस पी पोर्टल पर जाकर लिंक कर सकता है। शुरू शुरू में ई केवाईसी खाद्यान्न वितरण के बाद की जाती थी, लेकिन जिला पूर्ति अधिकारी के पिछले दिनों के आदेश के बाद अब इसे खाद्यान्न वितरण के साथ ही अनिवार्य कर दिया गया है।
क्या है फार्मर रजिस्ट्री
फार्मर रजिस्ट्री योजनाओं के नियोजन, लाभार्थियों के सत्यापन, कृषि उत्पादों के विपणन किसानों की पहचान वेरीफिकेशन में आसानी, सब्सिडी सहित उनसे संबंधित विभिन्न योजनाओं के संचालन की जानकारी डिजिटल रूप में इकट्ठा करना है जिसका पारदर्शी तरीके से लाभ लिया जा सके। इस कार्य में भी तहसील के सभी राशन वितरण करने वाले कोटेदारों द्वारा बराबर सहयोग किया जा रहा है जिसमें लोग लाभ लेकर योजनाओं को प्रदर्शित दिलाने में सहयोग कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।