Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsMan Dies After Intentionally Jumping in Front of Train in Bhagdevara Village

ट्रेन के सामने आने से विक्षिप्त की मौत

Gangapar News - प्रयाग ऊंचाहार रेल लाइन पर भगदेवरा गांव के पास एक विक्षिप्त व्यक्ति, त्रिभुवन सरोज, ने जानबूझ कर ट्रेन के सामने आकर अपनी जान दे दी। 40 वर्षीय त्रिभुवन नशेड़ी और मानसिक रूप से परेशान था। उसके परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 14 Jan 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on

शृंग्वेरपुर धाम, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयाग ऊंचाहार रेल लाइन पर अटरामपुर और रामचौरा रोड रेलवे स्टेशन के बीच भगदेवरा गांव के सामने मंगलवार की सुबह एक विक्षिप्त व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

आनापुर पुलिस चौकी प्रभारी बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि होलागढ़ थाना क्षेत्र के दहियावां देवराज का पूरा निवासी 40 वर्षीय त्रिभुवन सरोज मंगलवार की सुबह भगदेवरा गांव के सामने जानबूझ कर ट्रेन के सामने आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के घर वालों के अनुसार मृतक त्रिभुवन नशेड़ी तथा मनोविक्षिप्त था। मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी अस्पताल भेजवा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें