मकर संक्रांति के बाद अब फिर शुरू होंगे मांगलिक कार्य
Gangapar News - गौहनिया,हिन्दुस्तान संवाद। मकर संक्रांति 14 जनवरी को आज सूर्य के मकर राशि में आने के
मकर संक्रांति 14 जनवरी को आज सूर्य के मकर राशि में आने के साथ ही खरमास का समापन होते ही विवाह मुहूर्त का सिलसिला जारी हो जाएगा। खरमास का भी समय अब समाप्त हो गया है। अब विवाह समारोहों की धूम फिर से शुरू हो जाएगी। पंचांगों को मुताबिक साल 2025 में गृह प्रवेश के 35 शुभ मुहूर्त हैं, जबकि पिछले वर्ष सिर्फ 17 मुहुर्त थे। वहीं शादियों के 70 मुहूर्त हैं, जबकि वर्ष 2024 में विवाह के 72 शुभ मुहूर्त थे। इस वर्ष खरमास का समापन 14 जनवरी को होने वाला है। विवाह का पहला मुहूर्त 16 जनवरी को है, फिर यह सिलसिला 12 मार्च तक जारी रहेगा। वहीं गृह प्रवेश के मुहूर्त छ फरवरी से प्रारंभ होंगे। ज्योतिष विशेषज्ञ पं उमेश शास्त्री दैवज्ञ के अनुसार 14 मार्च से 13 अप्रैल 2025 तक मीन राशि में सूर्य के रहने से मीन राशिस्थ चैत्र मलमास के दौरान सभी शुभ कार्य वर्जित रहेंगे। इसके बाद 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी पर भगवान विष्णु के चार माह के शयन पर जाने के साथ ही 119 दिन का चातुर्मास शुरू हो जाएगा। इस दौरान दोनों ही अवधि में शुभ कार्य नहीं होंगे। देवउठनी एकादशी पर एक नवंबर को भगवान निद्रा से जागेंगे। तब फिर से शुभ कार्यों की शुरुआत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।